जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : राजकीय इन्टर कॉलेज सुमाडी में 26वीं स्वर्गीय अमर देव नौटियाल छात्रवृत्ति वितरण समारोह भव्य रूप से संपन्न किया गया। जिसमें स्व. अमर देव नौटियाल की प्रतिमा का अनावरण व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर शिक्षक अखिलेश चन्द्र चमोला ने कहा कि स्वर्गीय अमर देव नौटियाल उत्तराखंड की दिव्य विभूति के रूप में अवतरित हुए। जिन्होंने अपने जीवन काल में अनेकों संघर्ष करने के बाद अपनी कमाई से प्राप्त धनराशि को गरीब मेधावी छात्रों को पीड़ा को समझते हुए उनके सपनों को साकार करने के लिए जमा करते रहे, उनकी सोच को कार्य के रूप में परिणित करने का कार्य उनके सुपुत्र कर रहे हैं। नौटियाल परिवार द्वारा 26 वर्षों से निरन्तर राजकीय इंटर कॉलेज सुमाडी में निर्धन मेधावी छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। जिसमें विद्यालय की चयन समिति द्वारा प्रियांशु डोबरियाल, सुमित भन्डारी, सुमित चमोली, आकाक्षा, प्रियांशी पांडेय, उर्वशी काला, पूर्णिमा चमोली, सुमित कन्डारी, वैशाली चौहान को स्व. अमर देव नौटियाल छात्रवृत्ति के रूप में दो-दो हजार रुपए दिये गये। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की गई। प्रस्तुतियों पर हरिराम नौटियाल ने 1000 रूपये की प्रोत्साहन धनराशि भी दी। द्वितीय चरण में निर्धन मेधावी छात्र वृत्ति का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य के एल तिवारी ने नौटियाल परिवार की सराहना करते हुए कहा कि ये छात्रवृत्तियां होनहार निर्धन छात्र छात्राओं के लिए बहुउपयोगी होती है, इस तरह की धनराशि से उनका मार्ग प्रशस्त होता है। इस मौके पर हरेंद्र कुमार, प्रो. राजाराम नौटियाल, विनोद कुमार, मोहित भंडारी, राजेन्द्र नेगी, शंकर सिंह भंडारी, आशा डिमरी, विद्या नेगी, दीपशिखा,बिजयपाल सिंह राणा, केशव अंकित नेगी मौजूद रहे।