अमर शहीदों को किया याद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। हिंदू युवा वाहिनी द्वारा एक कांवड़ शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देश की रक्षा की खातिर प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को याद किया गया।
कार्यक्रम के तहत संगठन के सदस्य हरिद्वार से कांवड में गंगा जल भर कर लाये और कोटद्वार के लक्ष्मी नारायण मंदिर में सामूहिक रूप से शिवलिंग का जलाभिषेक करते हुए देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश के रक्षा के लिए अपना सर्वाच्च न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर दीपक बजंरगी, राजेश जदली, नकुल राम प्रजापति, राजाराम रावत, राहुल रस्तोगी, पवन रावत, विजय सिंह रावत, संदीप रस्तोगी, संजय सिंह, दिनेश कंडारी, प्रवेश कुमार, सुमित कुमार, विकास प्रजापति, अभिषेक कुमार, आशुतोष बौंठियाल, नितिन रावत, धीरेन्द्र रावत आदि मौजूद रहे।