गजब: 10वीं पास और 10 करोड़ से ज्यादा की साइबर ठगी

Spread the love

देहरादून। 10वीं पास आरोपी को साइबर थाना पुलिस ने 10 करोड़ से अधिक की साइबर ठगी में गिरफ्तार किया है। आरोपी दुबई में बैठे अपने आकाओं को साइबर ठगी के लिए सिम कार्ड और बैंक खातों की व्यवस्था कर भेजता था। उसके खिलाफ देशभर में 104 मुकदमे और साइबर पोर्टल पर ठगी की 2327 शिकायतें दर्ज हैं। आरोपी से पुलिस को गैंग के मुख्य आरोपियों की भी जानकारी मिली है। उनकी तलाश भी शुरू कर दी गई है। यह गैंग फ्लाइट नेटवर्क कंपनी से जुड़ा बताकर वर्क फ्राम होम से कमाई का झांसा देकर ठगी करता है।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि साइबर ठग बड़ी कंपनियों से मिलती फर्जी वेबसाइट बनाते हैं। इसके बाद लोगों को मैसेज भेजकर घर बैठे कमाई का झांसा देते हैं। लोग रुचि दिखाते हैं पहले कुछ रुपये कमाई के रूप में दिए जाते हैं। इसके बाद टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर निवेश का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी कर लेते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसी एक शिकायत बीआरओ ग्रीफ शिवपुरी में तैनात धवाना जिला रेवाड़ी, राजस्थान निवासी भीम सिंह ने दर्ज कराई। उन्हें भी घर बैठे कमाई का मैसेज आया। पीड़ित ने रुचि दिखाई तो उन्हें झांसे में लेकर 26 लाख रुपये हड़प लिए। साइबर थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। इस दौरान मोराडिया हार्दिक कुमार भगवान भाई (32) पुत्र भगवान भाई निवासी तपोवन सोसाइटी वेद रोड सूरत सिटी गुजरात को गिरफ्तार उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *