कमल हासन के ठग लाइफ की रिलीज डेट आउट, फिल्म से जारी हुआ धांसू टीजर
कमल हासन अपन 70वां बर्थडे बर्थडे पर फैंस को खाली हाथ नहीं जाने दिया है. कमल हासन ने अपने बर्थडे पर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ठग लाइफ की रिलीज डेट और उसके टीजर से पर्दा हटाया है. मल्टीस्टारर फिल्म ठग लाइफ पर कमल हासन काफी समय से काम कर रहे हैं. इस फिल्म में कमल हासन के अलावा सिंबू और तृषा कृष्णन जैसे तमिल सुपरस्टार भी है. वहीं, आज ठग लाइफ के मेकर्स ने फिल्म से टीजर, पोस्टर और रिलीज डेट का एलान किया है.कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ के लिए ज्यादा लंबा इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि ठग लाइफ इस साल तो नहीं रिलीज होगी. फिल्म ठग लाइफ 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में आ रही है. ठग लाइफ से आए पोस्टर में कमल हासन और सिंबू का शानदार लुक देखने को मिल रहा है. बता दें, ठग लाइफ को इंडियन सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया है. कमल हासन और मणिरत्नम पूरे 36 साल बाद किसी फिल्म को साथ में लेकर आ रहे हैं. इससे पहले इस जोड़ी ने नायकन फिल्म बनाई थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
ठग लाइफ में संगीत के सरताज एआर रहमान का म्यूजिक है. ठग लाइफ की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें कमल हासन, तृषा कृष्णन, नासेर, जोजू जियॉर्ज, अली फजल, ऐश्वर्या लक्ष्मी और अभिरामी अहम रोल में नजर आने वाले हैं. बता दें, इससे पहले कमल हासन को शंकर की फिल्म इंडियन 2 में देखा गया था. इंडियन ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन किया था. इसके अलावा कमल हासन को प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण स्टारर और नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898 एडी में बतौर विलेन देखा गया था. कल्कि 2898 एडी में कमल हासन के रोल को खूब तालियां भी मिली थी. कल्कि 2898 एडी मौजूदा साल 2024 की सबसे कमाऊ फिल्म है.
००