अंबादत्त बलोदी को कुमाऊं की शिक्षा का जिम्मा

Spread the love

देहरादून। वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी अंबादत्त बलोदी कुमाऊं मंडल के एडी-माध्यमिक होंगे। माध्यमिक के साथ बेसिक के एडी का अतिरिक्त चार्ज भी उन्हीं के पास रहेगा। मंगलवार को सरकार ने शिक्षा विभाग के पांच अपर निदेशक समेत छह अधिकारियों के दायित्व में फेरबदल किया। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने दोपहर इसके आदेश किए। अपर निदेशक स्तर के अधिकारियों का हाल में ही प्रमोशन हुआ है। शिक्षा सचिव के अनुसार आशा रानी पैन्यूली को एडी-एससीईआरटी का दायित्व दिया गया है। अब तक प्रभारी के रूप में एडी-माध्यमिक का दायित्व संभाल रहे डॉ. मुकुल कुमार सती को स्थायी एडी-माध्यमिक के के रूप में मुख्यालय में तैनाती दी गई है। वर्तमान में माध्यमिक शिक्षा निदेशक का महत्वपूर्ण प्रभार होने की वजह से डॉ. सती से समग्र शिक्षा अभियान के एपीडी का दायित्व हटा लिया गया है। जेडी-पीएम पोषण कुलदीप गैरोला को डॉ. सती के स्थान पर समग्र शिक्षा के एपीडी का का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। दूसरी तरफ, वर्तमान में संयुक्त निदेशक के रूप में बेसिक शिक्षा में कार्यरत रघुनाथ लाल आर्य को एडी-बेसिक की जिम्मेदारी दी गई है। महानिदेशक कार्यालय में संबद्ध बलोदी को कुमाऊं मंडल के माध्यमिक और बेसिक का एडी बनाया गया है। उत्तराखंड में अब तक प्रभारी सचिव के रूप में काम कर रहे विनोद प्रसाद सिमल्टी को बोर्ड में सचिव के पद पर तैनाती दी गई है। सिमल्टी से कुमाऊं के एडी-माध्यमिक का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *