आंबेडकर व्यक्ति नहीं एक विचारधारा : विधायक नेगी
नई टिहरी : प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान की आलोचना की है, जिसमें उन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर को केवल एक फैशन बताया था। विधायक ने कहा कि आंबेडकर केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक मजबूत विचारधारा हैं, जो समाज के हर तबके को समानता और अधिकार प्रदान करने की दिशा में काम करती है। गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधायक नेगी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, आंबेडकर की विचारधारा ने देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया है। उनकी सोच थी कि सभी धर्मों, जातियों और वर्गों को समान अधिकार मिलें। यही वह विचारधारा है, जो आज भी हमारे संविधान में निहित है। विधायक ने कहा कि भाजपा संकीर्ण मानसिकता को बढ़ावा दे रही है और लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जाति और धर्म के आधार पर समाज को बांटने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा, विधायक नेगी ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय का घेराव करने की भाजपा की योजना की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि भाजपा आलोचना को सहन नहीं कर पा रही है, इसलिए झूठे आरोप लगा रही है। विधायक नेगी ने यह भी कहा कि देश बाबा साहब आंबेडकर के आदर्शों पर चल रहा है, और उनकी विचारधारा आज भी लोगों को समानता और सामाजिक न्याय के लिए प्रेरित करती है। (एजेंसी)