अंबेडकर जयंती मनाई
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति के द्वारा डा. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डा.भीमराव अंबेडकर के दिखाए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। गुरुवार को डा. भीमराव अंबेडकर मूर्ति स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, विशिष्ट अतिथि संपंत सिंह रावत ने डा.भीमराव आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके कार्यो की जमकर सराहना की। इस दौरान सभी वक्ताओं ने उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर सुनील कुमार, राजेश शाह, आरपी कोहली, हुकम सिंह, हरीशचंद्र, भूपेंद्र सिंह, प्रवीन टम्टा, धर्मलाल, तामेश्वर आर्य आदि शामिल थे। संचालन भक्ति शाह ने किया।