धूमधाम से मनाई आंबेडकर जयंती

Spread the love

 

चम्पावत। टनकपुर में बाबा साहब आंबेडकर की 133वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। लोगों ने बाबा साहब के कार्यों को याद किया। इस दौरान वाल्मीकि समाज के लोगों ने झांकी निकाली। टनकपुर में रविवार को भगवान बुद्घ, आंबेडकर और भारत माता की झांकी निकाली। झांकी लाल इमली पड़ाव से सीमेंट रोड, स्टेट बैंक मार्ग, तुलसीराम चौराहा, चड्डा चौराहा, शास्त्री चौक, राजाराम चौराहा तक निकली। अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। बोधिसत्व सभा ने बाबा साहब के कार्यों को याद किया। कार्यक्रम में महामंत्री राकेश वाल्मीकि, खटीमा प्रांतीय अध्यक्ष संतोष कुमार गौतम, एसके सेन, तुलसी कुंवर, अनिल चौधरी, दीपा देवी, सुरेश लाल, मोहमद उमर, कमलेश वाल्मीकि,ातिक वाल्मीकि, राकेश कुमार वाल्मीकि, गोपाल बिष्ट, चर्चित शर्मा, सुरजीत सक्सेना, विशाल नेगी, रजत सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *