संविधान दिवस पर आम्बेडकर को किया याद
नई टिहरी। संविधान दिवस पर बसपाइयों ने आम्बेडकर पार्क में पहुंचकर संविधान निर्माता डा भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके कार्यों को याद करते हुए उन्हें आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस मौके पर बसपा के प्रदेश सचिव सुशील पांडे ने कहा कि डा आम्बेडकर की दूरदर्शिता से संविधान में दलितों, पिछड़ों व अंतिम छोर के व्यक्ति के उत्थान के लिए व्यवस्था की गई। उन्होंने संविधान में देश के सभी निहितार्थों का समावेश किया। जिसका परिणाम है कि देश का संविधान देश के सबसे बड़े लोकतंत्र का चलाने में अहम भूमिका निभा रहा है। इस मौके पर बसपाइयों ने दलितों, पिछड़ों व कमजोर वर्ग से अपील की, कि अपने अधिकारों के लिए निरंतर जागृत रहें। संविधान में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग कर अपने भविष्य की उन्नति की ओर बढ़े। इस मौके पर बसपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने कहा कि जनपद में बसपा के कार्यक्रमों को मजबूत कर पार्टी की मजबूती के लिए काम किया जायेगा। पार्टी सर्वजनहिताय के ध्येय को साथ लेकर कमजोर वर्ग को मजबूत करने का काम करेगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बसपा दिनेश ढौंडियाल, प्रदेश सचिव सुशील पांडे, सुनील महर, सत्येंद्र गौतम, राकेश परी, रतन ढौंडियाल आदि मौजूद रहे।