राधाकृष्ण नृत्य प्रतियोगिता में अंबिका व शिवानी ने मारी बाजी
श्रीनगर गढ़वाल : सरस्वती विद्या मंदिर हाईस्कूल श्रीनगर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व शिक्षक दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस मौके पर राधाकृष्ण नृत्य प्रतियोगिता में अंबिका असवाल व शिवानी बिष्ट प्रथम, अंशिका एवं वेदांशी द्वितीय एवं सृष्टि व आरूषी तृतीय रही। राधाकृष्ण परिधान प्रतियोगिता में अंबिका असवाल व शिवानी बिष्ट प्रथम, हिमानी एवं हिमांशी द्वितीय व आरूषी व हितेष तृतीय रहे। भाषण प्रतियोगिता में मयंक पुरोहित ने प्रथम, दिव्यांशु कुमार ने द्वितीय एवं इंशिका बडोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राजकीय पॉलीटेक्निक श्रीनगर की प्रधानाचार्य सरिता कटियार, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मुकेश चंद्र मैठाणी, सीमा रावत, कांति थपलियाल, अमिता गैरोला आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर श्रीकोट स्थित परिष्कारम स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर नन्हें बच्चों ने आकर्षक परिधानों के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। (एजेंसी)