जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हुई। नेशनल स्टूटेंड यूनियन आफ इंडिया (एनएसयूआई) से अंबिका बेबनी व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से विकास ने अध्यक्ष पद पर नामांकन दर्ज किया।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इसके लिए 27 सितंबर को मतदान होना है। पूर्व तक जहां चुनाव में कई छात्र संगठन दिखते थे वहीं, इस बार केवल एनएसयूआई व अभाविप ने ही अपने प्रत्याक्षी मैदान में उतारे हैं। एनएसयूआई से अंबिका बेबनी ने अध्यक्ष, सचिव के लिए अनुराग कंडवाल, महाविद्याल प्रतिनिधि के लिए अनुज रावत ने नामांकन करवाया है। अभाविप से अध्यक्ष पद के लिए विकास कुमार, सचिव के लिए पलक, उपाध्यक्ष पद के लिए आयुष चमोली, महाविद्यालय प्रतिनिधि के लिए अमित काला ने अपना नामांकन दर्ज करवाया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. डीएस नेगी व छात्रसंघ प्रभारी डा. सुशील बहुगुणा ने बताया कि मंगलवार को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया होगी। 24 को नामांकन वापसी व नामांकन पत्रों की जांच होगी।