सियासत या कुछ और: एपेक शिखर सम्मेलन के लिए अमरीका ने रूस को नहीं भेजा निमंत्रण
मास्को, एजेंसी। रूस को अभी तक सैन फ्रांसिस्को में आयोजित होने वाले एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) शिखर सम्मेलन के लिए अमरीका की ओर से आधिकारिक निमंत्रण नहीं मिला है। अमरीका में रूस के राजदूत अनातोली एंटोनोव ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने नवंबर में आयोजित होने वाले एपेक शिखर सम्मेलन के मुद्दे पर कहा कि हमें अभी तक अमरीका से आधिकारिक निमंत्रण नहीं मिला है।
उन्होंने कहा कि रूस अमरीका से सभी प्रतिनिधिमंडलों के लिए एपेक शिखर सम्मेलन में समान पहुंच सुनिश्चित करने और उचित समय पर वीजा जारी करने का आग्रह करता है। श्री एंटोनोव ने कहा हम व्हाइट हाउस से सभी प्रतिनिधिमंडलों के लिए मंच तक समान पहुंच और समय पर वीजा जारी करने को सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं। साथ ही इस मंच के काम का राजनीतिकरण करना बंद करें।