अमिता भंडारी बनी भूगोल विभाग की विभागीय अध्यक्ष
उत्तरकाशी। राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी में भूगोल विभाग की विभागीय परिषद का गठन किया गया। जिसमें अमिता भंडारी को अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर परिषद की ओर से आयोजित मानचित्र कला प्रतियोगिता के स्नातक वर्ग में रोहित कुमार व स्नातकोत्तर वर्ग में परमजीत सिंह, बनित व स्वाति ग्रुप अव्वल रहे। प्राचार्य प्रो. सविता की अध्यक्षता में विभागीय परिषद का गठन किया गया। जिसमें अमिता भंडारी अध्यक्ष, परमजीत उपाध्यक्ष, सोमिता भंडारी महासचिव, बनित सचिव व संगीता कोषाध्यक्ष चुनी गई। मानचित्र कला के स्नातक वर्ग में अभिषेक तलवार दूसरे व पुष्पा तीसरे और स्नातकोत्तर स्तर पर प्रवेश डोभाल व भगवान दूसरे स्थान पर रहे। वहीं निबंध व वाद विवाद प्रतियोगिता के साथ छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए मानचित्रों व मॉडलों की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। इस मौके पर प्राध्यापक डा.बचन लाल, विभागीय प्रभारी डा.नंदी गडिया, डा.सुनीता भंडारी आदि मौजूद थे।