अमिताभ-अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और आराध्या भी हुए कोरोना पजिटिव
नई दिल्ली, एजेंसी। फिल्म एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के कोविड 19 टेस्ट को लेकर असमंजस के बाद पता चला है कि ऐश्वर्या राय बच्चन
और उनकी आठ साल की बेटी भी कोविड 19 संक्रमित पाये गये हैं। दोनों का कोविड 19 टेस्ट पजिटिव आया है। इससे पहले महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने
इसको लेकर ट्वीट किया था, मगर कुछ घंटों बाद उन्होंने ट्वीट हटा दिया तो संशय की स्थिति पैदा हो गया थी।
ट्वीट में नाम ना देने की शर्त पर एक बीएमसी अधिकारी के हवाले से बताया गया कि बलीवुड सुपरस्टार ऐश्वर्या राय बच्चन कोरोना वायरस के लिए पजटिव पायी
गयी हैं। उनकी बेटी आराध्या का कोविड 19 टेस्ट पजिटिव आया है। बच्चन फैमिली में सिर्फ जया बच्चन का कोविड 19 टेस्ट नेगेटिव आया है।
आपको बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र सरकार में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने एश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या के कोरोना पजिटिव होने की जानकारी साझा
की थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, श्रीमती ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या अभिषेक बच्चन का भी ब्वअपक19 टेस्ट पजिटिव आया है। श्रीमती जया बच्चन
जी का ब्वअपक 19 टेस्ट नेगेटिव आया है। हम बच्चन परिवार को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
हालांकि इसके कुछ वक्त बाद ऐश और आराध्या का कोविड 19 टेस्ट नेगेटिव आने की खबरें आने लगीं। राजेश टोपे के ट्वीट डिलीट करने की वजह से इन खबरों को
बल मिला। बाद में उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया, जिसके बाद ऐश और आराध्या के कोविड 19 टेस्ट को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गयी थी।
बीती रात अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी कि उनका कोरोना का टेस्ट पजिटिव आया हैंस दोनों ने पिछले 10
दिनों में उनसे संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना का टेस्ट करने का सुझाव दिया था।
अमिताभ बच्चन के कोरोना पजिटिव होने की खबर पूरे देश में बिजली की रफ्तार से फैल गईस सोशल मीडिया पर फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करने
लगेस हालांकि अब बच्चन परिवार में ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन का भी कोरोना का टेस्ट पजिटिव आया हैंस दोनों के स्वास्थ्य से जुड़ी और भी
जानकारी अभी आना बाकी हैंस हालांकि डक्टर्स लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं।
इसके अलावा बीएमसी ने बच्चन परिवार के बंगले को सैनीटाइज करने की प्रक्रिया शुरु कर दी थीं। अमिताभ बच्चन को बीती रात मुंबई के नानावटी अस्पताल में
भर्ती किया गया थास उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थीं।