नलकूप खराब, पानी को तरसे आमपड़ाव व जौनपुर वासी
पिछले तीन दिन से मोहल्लों में बनी हे पेयजल समस्या
वार्डवासियों ने जल्द समस्या के निराकरण की उठाई मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के समीप जल संस्थान का नलकूप पिछले तीन दिन से खराब पड़ा हुआ है। ऐसे में जौनपुर व आमपड़ाव मोहल्ले में पेयजल किल्लत बनी हुई है। वार्डवासियों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। आक्रोशित वार्डवासियों ने जल्द समस्या का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
आमपड़ाव व जौनपुर मोहल्ले को नलकूप संख्या तीन से पेयजल आपूर्ति की जाती है। लेकिन, पिछले तीन दिन से नलकूप खराब होने के कारण घरों में पानी की किल्लत बनी हुई है। मोहल्लेवासियों को पानी के लिए अन्य वार्डों की दौड़ लगानी पड़ रही है। आमपड़ाव वासियों ने बताया कि नलकूप में लगी मोटर काफी पुरानी हो चुकी है। ऐसे में यह कभी भी खराब हो जाती है। पुरानी मोटर की जगह नई मोटर लगवाने के लिए वार्डवासी कई बार जल संस्थान व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन, अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। पेयजल किल्लत होने से मोहल्लेवासियों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। हालांकि, जल संस्थान की ओर से क्षेत्र में पेयजल टेंक भेजा जा रहा है। लेकिन, उससे भी परिवारों को पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। वहीं, जल संस्थान के अधिकारियों ने वार्डवासियों को जल्द समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया है।