आजादी का अमृत महोत्सव देश की जनता को समर्पित

Spread the love

 

श्रीनगर गढ़वाल : मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत मंजाकोट मंजाकोट चौरास में विकासखंड कीर्तिनगर की ओर से भारत मां की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले सैनिकों के नाम का शिलापट लगाकर शहीद स्मारक की स्थापना की गई। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने वीर शहीदों को पुष्प अर्पित कर याद किया। मौके पर मंजाकोट निवासी वीर शहीद राजेन्द्र सिंह, पठवाड़ा के प्रताप सिंह पुंडीर और डंडा बडियारगढ़ के विक्रम सिंह के परिजनों को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सांसद रावत ने अमृत काल के पंच प्रण की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत की जनता को समर्पित है। कहा कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य और दायित्वों का पालन कर अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले वीर सैनिकों का इतिहास हमेशा अमर रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सैनिकों के सम्मान के लिए भारत में रचनात्मक नींव रखी है। कार्यक्रम में राइंका मंजाकोट की छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी जाखी, कैप्टन हिम्मत सिंह नेगी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रवेंद्र पंवार, विजयराम गोदियाल, रणजीत सिंह जाखी, नरेंद्र कुंवर, नरेंद्र भण्डारी, वीडीओ सुमनलता, मंगल सिंह, रेवत सिंह मियां, यशवंत रौतेला, राजेन्द्र भट्ट, पंकज उनियाल, सुभाष फोन्दणी, प्रियंका भट्ट, आशा पैन्यूली, गौरव राणा, विकास मेहरा व प्रवीण रौथाण आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *