चयन प्रक्रिया में अनियमितता का लगाया आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी राजकुमार इष्टवाल ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिविजन की चयन प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाया है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार की ओर से उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिविजन मुख्य परीक्षा 2021 का परीक्षा परिणाम 22 दिसंबर 2020 को घोषित किया गया था, जिसमें 17 उम्मीदवारों का चयन किया गया। परीणाम में छह सामान्य जाति के उम्मीदवार थे, जबकी छह ओबीसी के और दो उम्मीदवार अनुसूचित जाति के थे। जबकि, अति पिछड़ा वर्ग व अनुजनजाति का कोई व्यक्ति नहीं है। कहा कि उत्तराखंड में ओबीसी की जनसंख्या 35 प्रतिशत के लगभग है। सूचि को देखकर लगता है कि उत्तराखंड के युवाओं के साथ धोखा किया गया है। कहा कि शासन को पूरे मामले की जांच करनी चाहिए।