देहरादून। उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय महाविद्यालय बहादुरपुर जट (हरिद्वार) के भवन निर्माण कार्यों के लिए राज्य सरकार ने करीब 10 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर दी है। यह धनराशि केंद्र सरकार के स्कीम फॉर स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर कैपिटल इवेंस्टमेंट 2024-25 योजना के तहत प्रदान की गई है। महाविद्यालय को पांच करोड़ की पहली किस्त जारी कर दी गई है। इसके साथ ही अब महाविद्यालय में भवन निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। स्वीकृति धनराशि का शासनस्तर से शासनादेश जारी कर दिया गया है। भवन निर्माण का कार्य शीघ्र ही कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल की ओर से शुरू कर दिया जाएगा। सरकार की ओर से स्वीकृत धनराशि से महाविद्यालय के नवीन भवन में पुस्तकालय, प्रयोगशाला, शौचालय, कक्षा कक्ष सहित प्राचार्य कार्यालय सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। महाविद्यालय परिसर में अग्निशमन के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग करने, विद्युतीकरण के प्रावधानों पर विशेष ध्यान देने, निर्माण सामग्री का पूर्व में प्रयोगशाला परीक्षण आवश्यक रूप से करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था को दिए गए हैं।