जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले के उपभोक्ताओं को प्रभावी, पारदर्शी एवं त्वरित न्याय प्रदान करने की दिशा में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग पौड़ी सक्रियता से शिकायतों का निस्तारण करने में जुटा है। आयोग के अध्यक्ष गगन कुमार गुप्ता द्वारा बीते अक्टूबर माह में द्वारा पारित आदेशों में उपभोक्ताओं को प्रतिफल, मानसिक क्षतिपूर्ति के रुप में लगभग 11 लाख की धनराशि मिली है।
उपभोक्ता आयोग के वरिष्ठ सदस्य राकेश सामवेदी ने बताया कि अपने अधिकारों के प्रति जागरुक रहते हुए उपभोक्ता मिलावटी चीजों का वितरण, भ्रामक विज्ञापन, तय मूल्य से ज्यादा दाम वसूलना, नाप-तौल में अनियमितता, गारंटी के बाद भी सर्विस नहीं देना, कालाबाजारी, ऑनलाइन फ्रॉड, नकली सामान, गलत बिलिंग, बिना मानक चीजों को बेचना और अनुचित व्यापारिक व्यवहार जैसी समस्याओं के खिलाफ अपनी आवाज उठा सकते हैं। बताया कि उपभोक्ता अपने घर बैठे ऑनलाइन वेबसाइड या आयोग के पौड़ी कार्यालय के संपर्क नंबर-01368-221598 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। बताया कि दर्ज शिकायत या वाद की पैरवी स्वयं उपभोक्ता भी कर सकता है।