भांजे की आवाज निकालकर पौने दो लाख की रकम उड़ाई
हरिद्वार। भांजे की आवाज निकालकर एक व्यक्ति से करीब पौने दो लाख की रकम ठग ली गई। हकीकत सामने आने पर वह हक्के बक्के रह गए। पीड़ित ने इस संबंध में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। शहर कोतवाली पुलिस ने साइबर सेल की मदद मांगी है। क्षेत्र की ब्रह्मपुरी निवासी लक्ष्मी प्रसाद जोशी पुत्र चिरनंजी लाल जोशी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसके मोबाइल फोन नंबर एक कल आई। कल कर रहे शख्स की आवाज उसके भांजे से मिलती जुलती थी। भांजे की आवाज निकालने वाले शख्स ने उसे बताया कि उसकी मां की तबीयत खराब है और कुछ नगदी की जरूरत है। उसने भांजे की आवाज समझकर अलग-अलग मोबाइल फोन नंबर पर अनलाइन पौने दो लाख की रकम ट्रांसफर कर दी। कुछ देर बाद जब उसे संदेह हुआ तब उसने अपने भांजे से संपर्क साधा तो जानकारी हुई कि उसकी मां ठीकठाक है। उसके साथ अनलाइन ठगी कर ली गई है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि संभवत एक मोबाइल फोन एप्लीकेशन की मदद से ठगी को अंजाम दिया गया है। इस संबंध में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच साइबर सेल की मदद से की जा रही है।