प्रभावितों को बांटी 9 लाख 93 हजार की धनराशि
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विगत 31 जुलाई 2024 को तहसील थलीसैण क्षेत्रांतर्गत अतिवृष्टि के कारण प्रभावित 17 गांवों को एसडीआरएफ के तहत 9 लाख 93 हजार 520 रुपयें की आर्थिक सहायता दी गयी है। लोनिवि, जल संस्थान, विकास विभाग, विद्युत विभाग व सिंचाई विभाग क्षतिग्रस्त योजनाओं का चिन्हांकन की कार्यवाही पूरी कर ली गयी है।
यह जनकारी देते हुए उपजिलाधिकारी श्रीनगर नूपूर वर्मा ने बताया कि प्रभावित कुल 17 गांवों में से 10 गांवों में आंशिक क्षति पर गृह अनुदान के रुप में 2 लाख 1 हजार 500 की धनराशि का वितरण, 04 गांवों में अनुग्रह अनुदान के रुप में 01 लाख 28 हजार 500 की धनराशि का वितरण, जैंती डांग गावं में अहेतुक सहायता के रुप में 01 लाख 25 हजार रुपये की धनराशि का वितरण, 07 गावों में कृषि उपज की क्षति पर 05 लाख 38 हजार 520 रुपये की धनराशि का वितरण किया तय समय सीमा के भीतर कर लिया गया है। इस प्रकार कुल 178 प्रभावितों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ दैनिक रुप से अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है। उन्होने बताया कि विभागीय परिसम्पत्तियों में लोनिवि बैजरों की थलीसैण-पीठसैण-बुंगीधार मोटर मार्ग पर हुई विभिन्न क्षति, जल संस्थान की 22 पेयजल योजनाएं, विकास विभाग की 09 योजनाएं, सिंचाई विभाग की 05 योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई है, जबकि विद्युत विभाग द्वारा सभी क्षेत्र के प्रभावित सभी गांवों में विद्युत आपूर्ति सुचारु कर दी गयी है।