आवासीय कॉलोनी में गुलदार दिखने से दहशत का माहौल
विकासनगर। छावनी क्षेत्र में बीते कई दिनों गुलदार की मौजूदगी दर्ज की जा रही है। गुलदार अब आबादी के बीच पहुंचने लगा है, इससे लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। छावनी परिषद कार्यालय के समीप पिछले कई दिनों से गुलदार दिख रहा है। देर शाम वहां से गुजर रहे वाहन चालकों और अन्य लोगों को आए दिन गुलदार नजर आ जाता है। शनिवार को गुलदार कैंट बोर्ड के आवासीय परिसर में घुस गया और एक पालतू कुत्ते पर हमला बोला। हालांकि लोगों के शोर मचाने से उसे कुत्ते को छोड़कर भागना पड़ा। गुलदार के इस तरह से आवासीय परिसर तक पहुंच जाने से लोगों में डर का माहौल बन गया है। कैंट कार्यालय के समीप बसे मंगरोली, क्वारना आदि गांवों के कई ग्रामीण भी शाम को यहीं से आवाजाही करते हैं, इससे ग्रामीण भी भयभीत हैं। स्थानीय निवासी अर्जुन सिंह, अमर सिंह, विजेंद्र राणा, प्रदीप जोशी आदि का कहना है कि गुलदार अभी तो जानवरों पर हमला कर रहा है, लेकिन अब आवासीय परिसर के पास पहुंचने से उन्हें भी खतरा होने लगा है। उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़कर आबादी क्षेत्र से दूर छोड़ने की मांग की है। सम्पर्क करने पर डीएफओ चकराता मयंक शेखर झा ने बताया कि गुलदार की मूवमेंट को ट्रैस किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रभावित क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है। स्थानीय लोगों को भी एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है। शाम के समय गुलदार प्रभावित क्षेत्र से आवाजाही नहीं करने की सलाह भी दी जा रही है।