अवैध संबंधों को लेकर हुई थी कालसी क्षेत्र में बुजुर्ग की हत्या
विकासनगर। बीती 13 मई को कालसी क्षेत्र के ग्राम रुपऊ में हुई बुजुर्ग की हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई थी। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने घटना के दिन बुजुर्ग अषाडू को अपनी पत्नी के साथ गलत हरकत करते देख लिया था। इसके बाद उसने उसके सिर पर डंडे से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। मालूम हो कि 13 मई को कालसी क्षेत्र के ग्राम रुपऊ निवासी बुजुर्ग अषाडू की हत्या कर दी गई थी। मृतक के पुत्र खजान सिंह ने घटना के दो दिन बाद 16 मई को थाना कालसी में तहरीर देकर हरिया पुत्र थेचकू और दिनेश पुत्र हरिया निवासी रुपऊ पर उनके पिता की बेरहमी से हत्या का आरोप लगाया था। इसके बाद कालसी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। बुधवार को विकासनगर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीओ भाष्कर शाह ने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष कालसी को घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद कालसी पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास मौजूद लोगों से गहनता से पूछताछ की। मृतक अषाडू की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मृत्यु का कारण सिर पर गंभीर चोट लगना सामने आया। इसके बाद साक्ष्य के आधार पर आरोपी हरिया पुत्र थेचकू को लखवाड़ कालोनी डाकपत्थर से गिरफ्तार किया गया। बताया कि आरोपी भागने की फिराक में था। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक डंडा घर से बरामद किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।