कौमी एकता और भाईचारे की मिसाल होगी कायम
-कदली वृक्ष यात्रा के श्रद्घालुओं को जलपान कराएगा मुस्लिम समुदाय
अल्मोड़ा। पर्यटन नगरी रानीखेत में ऐतिसिक नंदा देवी महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। आज गुरुवार को कदली वृक्ष आमंत्रण के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा। इस मौके पर नगर में कौमी एकता और भाईचारे की मिसाल एक बार फिर कायम होगी। मुस्लिम समाज की ओर से कदली आमंत्रण यात्रा में शामिल श्रद्घालुओं का स्वागत कर उन्हें जलपान कराया जाएगा। कोरोना काल के बाद नगर में इस बार नंदा देवी महोत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा। गुरुवार सुबह नौ बजे जरूरी बाजार स्थित नंदा देवी मंदिर से गाजे-बाजे और नगाड़े-निशानों के भव्य कदली वृक्ष आमंत्रण यात्रा शुरू होगी। माधवकुंज, रायस्टेट स्थित विमल भट्ट के प्रांगण से कदली वृक्षों को आमंत्रित कर मंदिर लाया जाएगा। इस मौके पर गांधी चौक में मुस्लिम समाज द्वारा कदली वृक्ष यात्रा में शामिल श्रद्घालुओं का स्वागत किया जाएगा। साथ ही मुस्लिम समाज द्वारा श्रद्घालुओं को जलपान भी कराया जाएगा। नईम खान ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे गांधी चौक में स्वागत और जलपान कार्यक्रम रखा गया है। गौरतलब है कि रानीखेत में कौमी एकता और भाईचारा हमेशा मिसाल रहा है।