जमीनी विवाद को लेकर मांगी थी किसान से बीस करोड़ की रंगदारी

Spread the love

रुद्रपुर। शिमला पिस्तौर निवासी एक किसान से पुराने जमीनी विवाद को लेकर बीस करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले युवक को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। सोमवार को अपने कार्यालय में मामले का खुलास करते हुए एसएसपी ड़ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि झकझोर फार्म शिमला पिस्तौर निवासी फरुख अहमद ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया था कि कुछ दिन पूर्व एक युवक ने उसे फोन कर 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। मामले की छानबीन के लिए रुद्रपुर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना बगवाड़ा चौकी प्रभारी अशोक कांडपाल को सौंपी गई। साथ ही एसओजी को भी जांच पड़ताल के लिए लगाया गया। जांच के लिए एसओजी और पुलिस ने रंगदारी के लिए किए गए फोन नंबर के संबंध में जानकारी जुटाई। जिसमें पुष्टि हुई कि रंगदारी के लिए फोन ग्राम ग्वारी गोटिया हरिहर भारूवा पोस्ट पचपेड़ा थाना बहेड़ी जिला बरेली यूपी निवासी सिद्घू उर्फ प्रभजोत सिंह ने किया था। जिसके आधार पर सिद्घू को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ में सिद्घु ने रंगदारी की बात कबूली। एसएसपी ने बताया कि सिद्घू और फरूख के बीच पुराना जमीनी विवाद भी चल रहा है जिसके चलते रंगदारी मांगी गई थी। सिद्घू के पास से रंगदारी मांगने के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल भी बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *