नशे के आदी युवक से एक अवैध राइफल, एक बंदूक बरामद

Spread the love

रुद्रपुर()। पुलिस ने नशे के आदी युवक की अलमारी से एक अवैध राइफल और एक बंदूक बरामद की है। साथ ही कारतूस भी बरामद किए हैं। युवक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने सोशल मीडिया पर रील बनाने के शौक के लिए ये हथियार रखे थे। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है। सोमवार रात करीब साढ़े बारह बजे उपनिरीक्षक पवन जोशी पुलिस टीम के साथ दरऊ चौक पर चेकिंग कर रहे थे। तभी गुरबख्श सिंह निवासी सुनहरा फार्म, वार्ड 2 किच्छा ने फोन कर बताया कि उनका पुत्र सुरेंद्र सिंह नशे में उनके साथ लड़ाई-झगड़ा कर रहा है। सूचना पर पुलिस तुरंत उनके घर पहुंची। गुरबख्श सिंह ने बताया कि सुरेंद्र नशा करने के बाद उनसे अक्सर मारपीट करता है और उसने अपनी बुलेट बाइक में आग लगाने का भी प्रयास किया। उन्होंने बताया कि सुरेंद्र की अलमारी में अवैध हथियार रखे हुए हैं। तलाशी लेने पर अलमारी से एक राइफल और एक बंदूक मिली। दोनों के कारतूस भी मिले। पूछताछ में सुरेंद्र ने बताया कि वह यह हथियार ग्राम सुतइया निवासी एक व्यक्ति से लेकर आया था। पुलिस ने दोनों हथियारों और कारतूस को जब्त कर सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *