माणिकनाथ रेंज देवप्रयाग के वनकर्मियों की पहल
कंटेनमेंट जोन में फल-सब्जियां पहुंचाने का लिया जम्मा
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। विकासखंड देवप्रयाग के अंतर्गत कंटेनमेंट जोन महड़, झल्ड और पलेठी में ग्रामीणों को सब्जी पहुंचाने का जिम्मा माणिकनाथ रेंज के वन कर्मियों ले लिया है। वनकर्मी रोटेशन में उक्त तीनों गांवों में चंबा की ताजी ऑर्गेनिक फल-सब्जियां पहुंचा रहे हैं। इसके लिए वन कर्मियों ने अपने वेतन से अंशदान किया है।
वर्तमान में महड़, पलेठी और झल्ड गांवों को कोरोना संक्रमण की वजह से कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इन गांवों में राशन और अन्य सामग्री की आपूर्ति तो हो रही है। लेकिन सब्जियां नहीं मिल पा रही हैं। मामला संज्ञान में आने पर माणिकनाथ रेंज के युवा रेंजर देवेंद्र सिंह पुंडीर ने वन कर्मियों के सहयोग से गांवों में ताजी सब्जियां पहुंचाने का संकल्प लिया। तय किया गया कि सभी कर्मी अपने-अपने वेतन से कुछ न कुछ अंश देंगे। जिससे फल-सब्जियां खरीदकर ग्रामीणों तक पहुंचाई जा सके। पुंडीर ने इस काम के लिए 35 हजार रुपये दिए। अन्य साथियों ने भी यथांसभव अंशदान दिया। पुंडीर ने बताया कि ग्रामीणों को ताजी ऑर्गेनिक सब्जियां मिले, इसके लिए चंबा (टिहरी) के सब्जी उत्पादकों से संपर्क किया गया। सब्जी उत्पादकों से 30 क्विंटल सब्जी खरीदने की बात हुई है। अभी तक 10 क्विंटल सब्जी प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचा दी गई है। तीनों गांवों को रोटेशन में फल-सब्जियां दी जा रही हैं। गांव मेंं यह सामग्री पुलिस और वन पंचायत सरपंचों के माध्यम से वितरित की जा रही है।