लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण को सड़क पर निकाली आक्रोश रैली

Spread the love

चिल्लरखाल से सैकड़ों की संख्या में मालवीय उद्यान में पहुंचे लोग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत मंगलवार को शहर में आक्रोश रैली निकाली गई। रैली में शामिल लोगों ने केंद्र व प्रदेश सरकार से मार्ग निर्माण की मांग उठाई। कहा कि यदि जल्द मार्ग निर्माण नहीं हुआ तो शहरवासी आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग नहीं करेंगे।
मंगलवार को चिल्लरखाल से मालवीय उद्यान तक आक्रोश रैली निकाली गई। चिल्लरखाल से जशोधरपुर, किशनपुर, हल्दुखाता, मोटाढांग, दुर्गापुरी, निंबूचौड़, तड़ियाल चौक, देवी रोड, नजीबाबाद रोड से होते हुए सैकड़ों लोग झंडाचौक पहुंचे और राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैठकर सांकेतिक धरना दिया। इसके बाद लोग बदरीनाथ मार्ग होते हुए मालवीय उद्यान में पहुंचे। यहां आयोजित सभा में लोगों ने सरकार से मार्ग निर्माण की मांग उठाई। कहा कि हर चुनाव में मार्ग निर्माण का सपना दिखाया जाता है। लेकिन, आज तक यह सपना धरातल पर नहीं उतर पाया है। नतीजा, आज भी शहरवासियों को अपने राज्य की राजधानी देहरादून जाने के लिए उत्तर प्रदेश की सड़क से होकर जाना पड़ता है। कहा कि यदि मार्ग निर्माण होता है तो इससे कोटद्वार शहर व भाबर क्षेत्र का बेहतर विकास होगा। स्थानीय युवाओं के लिए स्वरोजगार की संभावनाएं भी बनेंगी। साथ ही जशोधरपुर स्थित फैक्ट्रियों को भी इसका फायदा मलेगा। कहा कि यदि 2027 से पूर्व मार्ग निर्माण नहीं हुआ तो शहरवासी विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस की पूर्व प्रदेश महामंत्री रंजना रावत, बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल, उक्रांद के महानगर अध्यक्ष जगदीपक रावत, रमेश भंडारी, मदन सिंह नेगी, राजेंद्र पंत, सुबोधनी गौड़, विजयपाल मेहरा, प्रवीन थापा, कांता प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *