देवस्थानम बोर्ड को लेकर उक्रांद ने किया विरोध दर्ज
-मठ मंदिरों की चाबी पूंजीपतियों के हाथों में देने की तैयारी: शाह
चमोली। शनिवार को यहां उत्तराखंड क्रांति दल की जिला कार्यकारिणी की बैठक में जिलाध्यक्ष अरूण शाह ने कहा कि सरकार द्वारा बनाए गए देवस्थानम बोर्ड को लेकर विरोध दर्ज किया गया। यूकेडी नेताओं ने कहा कि प्रदेश के मठ मंदिरों की चाबी भी अब सरकार पूंजीपतियों के हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है। ब्लाक मुख्यालय के कार्यालय में जिलाध्यक्ष अरूण शाह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कहा गया कि सरकार ने देवस्थानम बोर्ड बनाकर पुजारी पंडों और अन्य हक हकूकधारियों के हकों पर डाका डाला है। बैठक में दल के वरिष्ठ नेता केएल शाह ने कहा कि प्रदेश में आज जल, जंगल और जमीन पर यहां के निवासियों का हक नहीं है। उमेश खंडूड़ी ने कहा कि प्रदेश को भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने नशे की भूमि बना दिया है। पहाड़ में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पटरी से उतरी हैं। बैठक में आगामी साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भी चर्चा करते हुए रणनीति बनाई गई। इस अवसर पर जिला महामंत्री दीपक कुमेड़ी, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आकाश पुजारी, घाट के कुंवर सिंह, सैनिक प्रकोष्ठ के हरीश लाल, नौटी की चंद्रकला, अनीता देवी आदि मौजूद थे।