कोटद्वार-पौड़ी

निबंध में अनामिका तो पेंटिंग में कुनाल ने मारी बाजी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर किया प्रतियोगिताओं का आयोजन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। राज्य के 21वें स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद में नए इरादे युवा सरकार के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता में अनामिका व पेंटिंग प्रतियोगिता में कुनाल ने बाजी मारी
रामलीला मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम व विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि यशपाल बेनाम ने कहा कि राज्य आंदोलन में उनकी भी सहभागिता रही है और इसीलिए वे राज्य आंदोलनकारियों के त्याग एवं बालिदान को समझते हैं। कहा कि वह पौड़ी के बेहतर विकास को लेकर गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। राज्य को पाने के लिए जो आंदोलन हुआ वह आजादी की लड़ाई से बढ़कर हुआ। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों को भी आगे आकर विकास के कार्यों में अपनी जन सहभागिता निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा राजनीति से जुड़कर देश का बेहतर विकास कर सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी श्री आर्य ने कहा कि राज्य की जो अवधारण होती है, उसको आगे बढ़ाने में प्रत्येक व्यक्ति का प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास की प्रगति धीरे-धीरे होती है। एन.आर.एल.एम., एन.एल.एम. में काम करने वालों के लिए खुशखबरी है कि उनके उत्पादों की मांग बढ़ रही है। इसलिए सभी मिलकर काम को आगे बढ़ायें और अपनी आर्थिकी को सुधार सकते हैं। कहा कि स्थानीय उत्पादों को इक्ट्ठा कर बाजार उपलब्ध कराने की प्रक्रिया भी चल रही है। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद मुख्यालय के रामलीला मैदान में विभिन्न विभागों एवं एन आरएलएम द्वारा अपने-अपने विभागीय स्टॉल लगाये गये, जिसमें स्थानीय सामग्रियों को रखा गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र पौड़ी द्वारा मतदाता जागरूकता एवं राज्य स्थापना विषय पर पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, पेंटिंग प्रतियोगिता में 9 बच्चों द्वारा व रंगोली में 3 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। वहीं शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों कीे निबंध/भाषण/पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसका विषय मतदाता जागरूकता वं राज्य स्थापना दिवस रहा। निबन्ध प्रतियोगिता में 13 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें रादेसविम.तिमली की अनामिका नेगी प्रथम, राआइका.पौड़ी के अनुराग द्वितीय तथा राकइकॉ. पौड़ी की कनिका तृतीय स्थान पर रही। पेंटिंग प्रतियोगिता में 9 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया तथा प्रथम स्थान पर राइका. पौड़ी के कुनाल धीमान, द्वितीय स्थान पर रा.क.इ.कॉ. पौड़ी की दिशा यादव तथा तृतीय स्थान पर जू.हा. केमधारबाड़ा की तुशिका रही। भाषण प्रतियोगिता में मताधिकार विषय में 4 बच्चों द्वारा तथा राज्य स्थापना दिवस विषय पर 5 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। वहीं खेल विभाग द्वारा जीआईसी. पौड़ी में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 8 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिताओं में शामिल विजेता प्रतिभागियों को आज रामलीला मैदान पौड़ी में पुरस्कृत किया जायेगा। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी डी.एस. राणा, पीडी स्वजल दीपक रावत, डीपीआरओ एम.एम.खान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी, प्रतियोगिता निर्णायक उपस्थित थे। मंच का संचालन योगम्बर पोली एवं रमन पौली द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!