आनंद कारज को डेस्टिनेशन वेडिंग में होने से रोका
देहरादून। धर्म प्रचार कमेटी देहरादून ने मंगलवार को एक होटल में चल रही डेस्टिनेशन वेडिंग में आनंद कारज करने से रोका। इसके पीछे कमेटी ने अकाल तख्त अमृतसर के आदेश का हवाला दिया। जिसमें कहा गया है कि डेस्टिनेशन वेडिंग, होटलों, रिसॉर्ट्स, समुद्र तटों और अन्य स्थानों पर विवाह समारोहों में आनंद कारज’ के लिए ‘सरूप’ (गुरु ग्रंथ साहिब की एक प्रति) नहीं ले जायी जा सकती। ‘आनंद कारज’ केवल गुरद्वारा साहिब में करने का आदेश है। धर्म प्रचार कमेटी के हरप्रीत सिंह ने बताया कि मंगलवार को राजपुर स्थित एक होटल में डेस्टिनेशन वेडिंग में आनंद कारज होने की सूचना मिली थी। जिस पर कमेटी की ओर से तत्काल होटल से संपर्क कर बताया गया कि होटल में आनंद कारज करवाना गलत है। ये भी बताया गया कि गुरु ग्रन्थ साहिब का सरूप डेस्टिनेशन वेडिंग की जगह नहीं ले जा सकते और आनंद कारज केवल नज़दीकी गुरद्वारा साहिब जा के करा सकते हैं। जिसमें धर्म प्रचार कमेटी हर तरह से मदद करेगी। इसकी सूचना अकाल तख्त धर्म प्रचार कमेटी अमृतसर और इंचार्ज सिख मिशन को भी दी गयी। सारी जानकारी के बाद होटल ने भी इसमें सहयोग किया, साथ ही भविष्य में इस बात का खास ध्यान रखने का आश्वासन भी दिया। धर्म प्रचार कमेटी ने होटल मैनेजमेंट का भी इसके लिए आभार जताया है।