आनंद एल राय की तेरे इश्क़ मेंका टीज़र जारी, एक महाकाव्य प्रेमगाथा की शुरुआत

Spread the love

28 नवम्बर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली तेरे इश्क़ में का आधिकारिक टीज़र जारी हो चुका है। फिल्म हिंदी और तमिल में आएगी। शंकर और मुक्ती की इस सिनेमाई यात्रा में मंच तैयार है, भावनाएँ प्रखर हैं और मोहब्बत का रंग पहले से कहीं ज्यादा गहरा है। फिल्म के निर्माता आनंद एल राय, भूषण कुमार और कल येल्लो ने आज टीज़र पेश किया। ए. आर. रहमान के आत्मीय संगीत और हिमांशु शर्मा व नीरज यादव की दमदार लेखनी से सजी यह फिल्म, नेशनल अवॉर्ड विजेता धनुष और कृति सेनन की अदाकारी को सामने लाती है। टीज़र शंकर (धनुष) और मुक्ति (कृति सेनन) के बीच नई और अप्रत्याशित जोड़ी की दिल को छू लेने वाली केमिस्ट्री को दिखाता है। पहले सामने आई झलकियों के बाद अब टीज़र यह स्पष्ट करता है कि कहानी गहरे जुनून, दर्द और अधूरी मोहब्बत की है। आनंद एल राय की संवेदनशील नज़र और दृश्य कविता, हिमांशु शर्मा की लेखनी और बनारस की झलक इसे एक ऐसा अनुभव बनाते हैं, जहाँ प्यार तर्क से परे है, जो जितना तोड़ता है, उतना ही सँवारता भी है। यही कारण है कि शंकर और मुक्ती अब सिनेमा के अविस्मरणीय पात्रों में शामिल होने वाले हैं। संगीत का जिम्मा संभाला है ऑस्कर विजेता ए. आर. रहमान ने।
यह उनका आनंद एल राय और धनुष के साथ तीसरा हिंदी सहयोग है। इरशाद कामिल के बोल और अरिजीत सिंह की आवाज़ से सजा टीज़र का गीत पहले ही चार्टबस्टर के रूप में सराहा जा रहा है। निर्देशक-निर्माता आनंद एल राय ने कहा, इश्क़ सिर्फ समर्पण है, जो आपको भरता भी है, तोड़ता भी है और बदलता भी है।
टी-सीरीज़ के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार ने कहा, तेरे इश्क़ में एक ऐसी प्रेम कहानी लेकर आ रही है, जो तीव्र भावनाओं से भरी है। पहली बार दर्शक धनुष और कृति को एक साथ देखेंगे, एक नई जोड़ी, जो पर्दे पर दिल को छू लेने वाली है। आनंद एल राय की दृष्टि और ए. आर. रहमान का संगीत इसे ऐसा अनुभव बनाते हैं, जो फिल्म खत्म होने के बाद भी लंबे समय तक दिल में बना रहता है। गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और कलर येल्लो प्रस्तुत कर रहे हैं तेरे इश्क़ में। फिल्म को आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने निर्मित किया है। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है और इसे हिमांशु शर्मा व नीरज यादव ने लिखा है। ए. आर. रहमान के संगीत और इरशाद कामिल के गीतों से सजी इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं धनुष और कृति सेनन। तेरे इश्क़ में 28 नवम्बर, 2025 को दुनियाभर में हिंदी और तमिल भाषाओं में रिलीज़ होगी।
00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *