जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड कल्जीखाल के ग्राम पंचायत घंडियाल में सेवानिवृत कर्नल आनंद कुमार थपलियाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मनियारस्यूं वरिष्ठ नागरिक मंच का गठन किया गया है। जिसमें सेवानिवृत कर्नल आनंद कुमार थपलियाल को अध्यक्ष चुना गया।
बैठक में बीरेंद्र सिंह नयाल को उपाध्यक्ष, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य दीनदयाल सिंह को सचिव, डॉ. गिरीश चंद्र नैथानी को सह सचिव, आरपी नैथानी को कोषाध्यक्ष, धीरेंद्र सिंह रावत को संरक्षक, पूर्व सैनिक राकेश रावत को प्रचार सचिव बनाया गया। जबकि मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी जगमोहन डांगी को दी गई। कार्यकरणी सदस्य सज्जन सिंह नेगी, राज्य सभा से कार्यकारी अधिकारी सेवानिवृत धर्मदत्त कुकरेती, जागेश्वर सिंह गुसांई, सेवानिवृत उप निरीक्षक आनंद सिंह पंवार, पूर्व प्रधानाचार्य बलवीर सिंह सजवाण, डॉ. उमा शंकर रावत को चुना गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनंद कुमार थपलियाल ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की मूलभूत समस्याओं और सड़क, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, जंगली जानवरों जैसे ज्वलंत मुद्दों सहित क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण मनियारस्यूं वरिष्ठ नागरिक मंच के माध्यम निस्तारण किया जाएगा।