अनंत-राधिका की शादी : दुल्हन की सोने के लहंगे में हुई विदाई, देखते रह गए बाराती
मुंबई , अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रांड वेडिंग पूरी हो चुकी है और अब इस एंजॉयमेंट की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है। देश-विदेश की दिग्गज हस्तियों की मौजूदगी में अनंत-राधिका ने सात फेरे लिए।विदाई के समय राधिका मर्चेंट ने सोने की एंब्रॉइडरी वाला लंहगा पहना था, जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। शादी के बाद राधिका मर्चेंट को विदाई के बाद एंटीलिया लेकर आया गया है। एंटीलिया में नीता अंबानी और श्लोका मेहता ने राधिका का स्वागत किया और उन पर फूल बरसाए गए। इस दौरान स्वागत में मौजूद लोगों ने जय भैया, जय भाभी के नारे लगाए हैं।
मंच पर लाई गई गाय, लिया आर्शिवाद
अनंत-राधिका की शादी के लिए मंच पर कई पंडित मौजूद रहे। इस दौरान मंच पर गाय भी लाई गई थीं। अनंत राधिका ने फेरों के बाद सभी का आशीर्वाद लिया था।बारात एंट्री के दौरान ही लाइव म्यूजिक का आयोजन किया गया था। जिसमें इंटरनेशनल सिंगर रेमा, एपी ढिल्लन, हनी सिंह जैसे कई सिंगर्स ने परफॉर्मेंस दी है। लाइव म्यूजिक में कई सेलेब्स थिरकते नजर आए हैं।