चमोली : श्रीगुरु रामराय पब्लिक स्कूल कर्णप्रयाग (जयकंडी) का कक्षा 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 93.50 प्रतिशत रहा। विद्यालय की छात्रा आंचल नेगी ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तन्वी रौतेला ने 85.60 व सूयांश कठैत ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा व तीसरा, ध्रुव सती ने 84.80 व अनुष्का डिडोयाल एवं अमित रावत ने 84.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा व पांचवा स्थान प्राप्त किया। हितेश ने 84.4, आशीष बर्तवाल ने 82.8, अयान अहमद ने 82.4, दीपिका रावत ने 82 व लावण्या डिमरी ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय के 65 छात्रों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यालय के चेयरमैन महंत देवेंद्रदास महाराज, प्रधानाचार्य बुद्धिबल्लभ डोभाल, अभिभावक संघ के अध्यक्ष नवीन नवानी व शिक्षकों ने सभी सफल छात्र-छात्राओं व अभिभावकों खुशी जताई। (एजेंसी)