श्रीनगर गढ़वाल : देवभूमि उत्तराखंड में कई प्राचीन परम्पराएं और लोक विश्वास आज भी मौजूद है। उसी में से एक है आंछरियों की मान्यता। विशेष रूप से टिहरी जिले के खैट पर्वत में आज भी आंछरियों यानि देव परियों के मौजूद होने पर शोध होते रहते हैं। इन्हीं मान्यताओं को श्रीनगर गढ़वाल के अखिलेश और उनके साथियों ने एक कहानी के माध्यम से लास्ट शॉट डाउन फिल्म बनाकर पर्दे पर लाने की कोशिश की और जिसे दर्शकों की खूब तारीफ मिल रही है। लास्ट शॉट डाउन के निदेशक अखिलेश सिंह का कहना है कि आज लगभग सभी युवा डिजिटल माध्यमों का प्रयोग करते हैं और ऐसे में लोक संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने और विशेषकर युवाओं के बीच अपनी संस्कृति को बढ़ावा देना ही उनका उद्देश्य है। बताया कि लगभग 20 मिनट की यह शार्ट फिल्म टिहरी जिले के खैट पर्वत से प्रेरित है जिसे परियों का देश भी कहा जाता है। फ़िल्म का उद्देश्य प्रकृति का संरक्षण के साथ-साथ धार्मिक स्थलों को पिकनिक और मनोरंजन की जगह मानने वाले टूरिस्ट को आईना दिखाना है। फिल्म में मुख्य रूप से कृष्णा थपलियाल, अरविन्द टम्टा, गौरव नेगी, कनिका डबराल, नेहा पंवार, ऋषिदेव, कुलदीप ने अह्म भूमिका निभाई है। अखिलेश ने इससे पूर्व वन देवी ए फॉरेस्ट गौडेस एवेकिंग शॉर्ट फिल्म बनाई थी, जिसको दर्शकों ने यूट्यूब पर खूब सराहा था। (एजेंसी)