..और इस अतिक्रमण पर नहीं जाता सिस्टम का ध्यान

Spread the love

शहर में नासूर बन रहा सड़क किनारे सजी दुकानों का अतिक्रमण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अतिक्रमण के नाम पर सरकारी सिस्टम को शहर में केवल रेहड़ी-ठेली ही नजर आती हैं। जबकि, राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही मुख्य मार्गों पर दुकान के बाहर सड़क पर सजी दुकानें कभी सिस्टम को नजर ही नहीं आती। अतिक्रमण के कारण संकरी हो चुकी सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल होता जा रहा है। जबकि, पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने अधिकारियों को अतिक्रमण को लेकर सख्ती दिखाने के निर्देश भी दिए थे।
शहर की सड़कों पर पसरा अतिक्रमण शहरवासियों के लिए नासूर बनता जा रहा है। तमाम शिकायतों के बाद भी सरकारी सिस्टम गोखले मार्ग से बाहर नहीं निकल पा रहा है। स्टेशन रोड पर वाहनों का सबसे अधिक दबाव होता है। इसके बाद भी उक्त रोड पर बर्तन व कपड़ा व्यापारियों ने आधी सड़क पर कब्जा जमाया हुआ है। यही स्थिति देवी रोड में भी देखने को मिल रही है। जहां राहगीरों के पैदल चलने तक का रास्ता नजर नहीं आ रहा। रही सही कसर रेहड़ी-ठेली वालों ने पूरी कर दी है। नजीबाबाद रोड, पटेल मार्ग, बदरीनाथ मार्ग सहित अन्य मुख्य मार्गों पर हालात प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं। जबकि, शहरवासी भी लगातार अतिक्रमण को लेकर आवाज उठा रहे हैं।

विस अध्यक्ष ने दिए थे निर्देश
कुछ माह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने नगर निगम व पुलिस अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्हें व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए थे। इसके लिए बाकायदा अधिकारियों को 15 दिन का समय भी दिया गया था। बैठक में निर्देश का पालन करने की बात कहने वाले अधिकारियों ने धरातल पर कोई सख्ती नहीं दिखाई। नतीजा, आज भी सरकारी सिस्टम अभियान के नाम पर केवल रेहड़ी-ठेली ही जब्त करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *