अंधेरे में डूबी पर्यटन नगरी कौसानी
बागेश्वर। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कौसानी दो दिन से अंधेरे में डूबी हुई है। विभाग को सूचना देने के बाद भी आपूर्ति बहाल नहीं हुई है। शिवरात्रि पर्व पर बिजली नहीं आने से घरों के अलावा मंदिरों में भी सन्नाआ पसरा रहा। लोग मंदिरों में बजने वाले भजनों का भी आनंद नहीं उठा पाए। लोगों के बिजली के उपकरण के अलावा मोबाइल फोन भी शोपीस बनकर रह गए। होटल एसोसिएशन ने ऊर्जा निगम की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाए। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष बबलू नेगी ने बताया कि कौसानी में बुधवार से बिजली गुल हो गई, जो दूसरे दिन भी बहाल नहीं हो पाई। विभाग को सूचना दे दी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। क्षेत्र के जेई को भी सूचना दी, लेकिन वह क्षेत्र में नहीं हैं। इस कारण परेशानी और बढ़ गई है। शिवरात्रि की छुट्टी के कारण इन दिनों यहां पर्यटकों की भी आदम बढ़ी है, लेकिन ऊर्जा निगम की उदासीनता के कारण वह भी परेशान हैं। क्षेत्र के गांव के लोगों के मोबाइल फोन चार्ज नहीं हो पा रहे हैं, इस कारण वे स्विच ऑफ हो गए हैं। उन्होंने विभाग से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की। इधर ऊर्जा निगम के ईई भाष्कर पांडेय ने बताया कि कौसानी बिजली गुल की सूचना नहीं है। जल्द क्षेत्र में कर्मचारियों को भेजकर आपूर्ति सुचारू की जाएगी।