आंदोलनरत ग्रामीणों की अधिकारियों के साथ वार्ता विफल
नैनीताल। पानी की मांग को लेकर ओखलकांडा के खनस्यूं में ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन जल संस्थान के प्रभारी सहायक अभियंता एवं जेई धरनास्थल पहुंचे और उन्होंने धरनारत ग्रामीणों को जल्द समाधान का आश्वासन देकर धरना खत्म करने की अपील की, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। बीडीसी सदस्य रवि गोस्वामी ने कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता, तब तक ग्रामीण धरने पर डटे रहेंगे। रीखाकोट के प्रधान खीमानंद पलड़िया व टांडा प्रधान कमल भट्ट धरनास्थल पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को अपना समर्थन व्यक्त किया। यहां प्रधान कमला भंडारी, रोहित थुवाल, विनोद कुमार, दीपा देवी, गोमती देवी, जानकी देवी, पदमा देवी, लक्ष्मी देवी, प्रेम प्रकाश, नंद किशोर आर्य आदि ग्रामीण मौजूद रहे।