अन्द्रसौ पेयजल योजना ठप, 40 गांव के लोग भटक रहे पानी को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विकासखंड रिखणीखाल की अन्द्रसौ पेयजल योजना ठप होने से योजना से लाभान्वित करीब साढ़े तीन दर्जन गांव के लोग पानी के लिए भटक रहे है। पिछले दस दिन से पंप बंद होने से लोगों को पेयजल आपूर्ति न होने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी समस्या का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। जिससे लोगों में आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान न होने पर रिखणीखाल तहसील में धरना प्रदर्शन को बाध्य होगें।
रमेश रावत पूर्व जिला पंचायत सदस्य रिखणीखाल ने कहा कि अन्द्रसौ पेयजल योजना में लाभान्वित सभी गांव आज भी पानी के लिए तरस रहे है। 10 दिन से पम्प बंद होने से क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता की गई, लेकिन अधिकारी संतोष जनक जवाब नहीं दे रहे है। उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्या का निस्तारण न होने पर वह रिखणीखाल तहसील में धरने पर बैठेगें। उक्त योजना से चालीस से अधिक गांव लाभान्वित होने थे, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण अधिकांश गांवों में पेयजल आपूर्ति नहीं होती है। जिस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त योजना से पानी का संचालन ठेकेदार की मर्जी से किया जाता है। पेयजल आपूर्ति बाधित होने से मंजूली तल्ली, मंजूली मल्ली, ढाबखाल, नयेड़ी, अंद्रसों, पलीगांव, घुतगाली, बूंगा तल्ला, बूंगा मल्ला, डाबरी वल्ली, डाबरी पल्ली, घेड़ी, उनेरी, मैंदणी, संगुड़ीतोक, गुठेथा, घेटुलगांव, बुधगांव, तिमलाखोली समेत चालीस गांव की पांच हजार से अधिक आबादी प्रभावित है। उन्होंने कहा कि जनहित को देखते हुए तत्काल पानी की आपूर्ति सुचारू की जाय। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभागीय अधिकारी को इस संबंध में जानकारी दी गई। उनका कहना है कि दोनों मशीनों की मोटर खराब होने से आपूर्ति नहीं हो पाई। मोटर की मरम्मत करवाकर जल्द ही पेयजल आपूर्ति सुचारू करवा दी जायेगी।