रुद्रप्रयाग : किशोर स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर स्वास्थ्य, शिक्षा व बाल विकास विभाग की ओर से संयुक्त बैठक की गई। तय किया गया कि शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालयों में होने वाले जागरूकता कार्यक्रमों का रोस्टर तैयार किया जाएगा। इसी क्रम में 27 अक्तूबर को सभी विद्यालयों में एनिमिया मुक्त भारत कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। जिले के 922 सरकारी व निजी विद्यालयों में मासिक धर्म स्वच्छता, मानसिक स्वास्थ्य, एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत काउंसलिंग व जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे। सीएमओ डॉ. सीमा टेकचंदानी ने कहा कि कार्यक्रम के लिए आशाओं और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जाएगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी पीएस बिष्ट ने कहा कि अभियान के लिए जल्द रोस्टर तैयार किया जाएगा। इस मौके पर नोडल अधिकारी भगत सिंह, प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह नेगी, ललित मोहन, शशि मोहन उनियाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक हिमांशु नौडियाल, विपिन सेमवाल, मूल्यांकन एवं निगरानी अधिकारी नागेश्वर बगवाड़ी और प्रियंका उछोली आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)