अंगद-रावण संवाद व गैंडी वध रहा आकर्षण का केंद्र
रुद्रप्रयाग : विकासखंड मुख्यालय जखोली में आयोजित पांच दिवसीय कृषि औद्यानिक एवं पर्यटन विकास मेले के दूसरे दिन मांगल गीत समिति के सौजन्य से अंगद-रावण संवाद व बचणस्यूं मंडाण समिति द्वारा महाभारतकालीन गैंडी वध मंचन की बेहतरीन प्रस्तुति देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए। वहीं मेला संयोजक और ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने विकासखंड के पंचायत विकास अधिकारियों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बेहतरीन कार्य करने पर पुरस्कृत कर सम्मानित किया है। मंगलवार को मेले के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, विशिष्ट अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष धूम सिंह राणा, नागेन्द्र इंका बजीरा के संस्थापक प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत, प्रबंधक ललिता भट्ट, प्रबंधक भगत पुण्डीर, कार्यक्रम अध्यक्ष सुशीला मेवाड़, भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुन्दर सिंह रावत आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर दूसरे दिन का शुभारंभ किया। इस मौके पर मेला संयोजक व ब्लॉक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने उपस्थित अतिथिगणों व क्षेत्रीय जनता का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों व पंचायत विकास अधिकारियों का अपने कार्यकाल के दौरान विशेष सहयोग करने पर उन्हें अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति के द्योतक हैं, जिन्हें संजोकर रखना युवा पीढ़ी के साथ मातृ शक्ति की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। ब्लॉक प्रमुख ने अपने पांच साल में किए विकास कार्यों को गिनाया। (एजेंसी)