पिथौरागढ़। विण ब्लाक के ढूंगाभूल में आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ हुआ। सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर विधायक मयूख महर के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे ऋषेंद्र महर ने फीता काटकर किया। प्रभारी सीडीपीओ रेखा सौन ने बताया कि 11.99 लाख की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया गया है। इससे क्षेत्र के नन्हें बच्चों, महिलाओं को बाल विकास योजनाओं का लाभ मिलेगा। इस दौरान ग्राम प्रशासक मंजू देवी, सुपरवाईजर विमला बसेड़ा, कार्यकत्री राधा सहित अन्य विभागीय कर्मी मौजूद रहे।