लोकमणिपुर में आंगनबाड़ी सह पालना केंद्र हुआ शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सोमवार को बाल विकास परियोजना दुगड्डा के अन्तर्गत लोकमणिपुर में आंगनबाड़ी सह पालना केंद्र शुरू हो गया है। केंद्र का उदघाटन मुख्य अतिथियों ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर तीन लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया। वहीं केंद्र में पंजीकृत 03 से 06 वर्ष के बच्चों का अन्नप्रासन करते हुए झंगोरे की खीर खिलाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि निवर्तमान पार्षद जगदीश मेहरा, समाज कल्याण अधिकारी संजीव पाल, पूर्व प्रधान श्रीमती सुषमा देवी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ. मेहबूब खान द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात स्कूली छात्रों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी ने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर कार्यक्रम मेें उपस्थित लोगों को पौष्टिक मिलेट से बनें व्यंजन परोसे गए। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती शिवाली द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बाल विकास विभाग सुपरवाइजर श्रीमती संतोषी गुसाईं सहित महिलाएं, बच्चे, आंगनवाडी कार्यकर्ता मौजूर रहे।