आंगनबाड़ी संघ ने की कार्यकर्त्री की मौत के मामले में जांच की मांग

Spread the love

काशीपुर। आंगनबाड़ी कार्यकत्री संघ ने तीन दिन पूर्व हुई एक कार्यकत्री की मौत के मामले में जांच की मांग की है। संघ का आरोप है कि दो लोगों ने आरटीआई मांगकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री को प्रताड़ित किया। जिसके चलते हार्टअटैक से उसकी मौत हो गई। संघ ने कुंडेश्वरी पुलिस को तहरीर देकर जांच की मांग की है। कुंडेश्वरी के ग्राम ढकिया नंबर एक निवासी संतोष देवी की तीन दिन पूर्व अचानक हालत बिगड़ गई। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। संतोष ग्राम हरिनगर के आंगनबाडी केद्र में नियुक्त थी। इस मामले में आंगनबाड़ी कार्यकत्री संघ ने कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी को दी तहरीर में कहा है कि कुंडा क्षेत्र की एक महिला समेत दो लोगों ने उससे आरटीआई के तहत सूचनाएं मांगी और ब्लैकमेल करते हुए उसे धमकाया। आरटीआई मांगे जाने के बाद सुपरवाइजर ने भी केंद्र पहुंचकर उसे सार्वजिनक रूप से अपमानित किया। इससे संतोष की हालत बिगड़ गई। उनका कहना है कि इसी सदमें में संतोष की मौत हो गई। उन्होंने इस मामले में जांच की मांग की है। चौकी प्रभारी को तहरीर देने वालों में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष उमा जोशी, जसपुर ब्लाक अध्यक्ष निर्मला साहनी, संगीता, बबीती, रुकसाना आदि थे। चौकी प्रभारी विनोद जोशी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *