जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मानदेय 18 हजार रुपये प्रतिमाह करने सहित अन्य मांगों को लेकर दुगड्डा ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने तहसील में धरना दिया। संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बसंती रावत ने कहा कि मानदेय में वृद्धि सहित अन्य समस्याओं के समाधान की मांग को पदाधिकारी देहरादून में धरने पर बैठे हैं। पूरे प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कार्य बहिष्कार पर हैं। इस दौरान दुगड्डा ब्लाक अध्यक्ष उषा गोस्वामी, पुष्पा नेगी, प्रभा जोशी, अनीता, देवेश्वरी, मधु नेगी, शारदा रावत, शोभा नेगी, विजया रावत, रोशनी आदि मौजूद रहे।