काशीपुर। महुआडाबरा भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर आंगनबाड़ी, सहायिकाओं का मानदेय भुगतान कराने की मांग की है। मुख्यमंत्री के निजी सचिव ने विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अध्यक्षा सोनिका चौहान ने कहा की बाल विकास परियोजना ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं से विभागीय अधिकारी मजदूरों की तरह कार्य कराते हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अधिकांश विधवा एवं परित्यक्ता है। विभागीय अधिकारियों ने उन्हें जून 2021 से मानदेय नहीं दिया है। इससे वह आर्थिक संकट से गुजर रही हैं।