आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने की समस्याओं के समाधान की मांग
तहसीलदार के माध्यम से जिला अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया
हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित सैनी आश्रम में आयोजित राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए समाधान नहीं किए जाने पर कार्यबहिष्कार की चेतावनी दी गयी। संघ की प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक के पश्चात तहसीलदार के माध्यम से जिला अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष ममता बादल ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की समस्याएं बढ़ती ही जा रही है। शासन प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। ममता बादल ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को समय से मानदेय नहीं मिल रहा है। भवन किराया भी लंबे समय से नहीं मिला है। इस वर्ष 12वीं पास करने वाली बालिकाओं के लिए नंदा गौरा योजना का जीओ जारी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार के सर्वे तथा अन्य विभागों का कार्य भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से लिया जा रहा है। लेकिन इसके लिए किसी प्रकार का मानदेय नहीं दिया जा रहा है। बीएलओ का मानदेय 15 हजार रूपए किए जाने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि बीएलओ कार्य के लिए स्मार्टफोन व रिचार्ज के पैसे दिए जाएं। ताकि कार्य करने में आसानी हो। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो बीएलओ कार्य को आफलाईन किया जाए। बैठक और ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन की शहर अध्यक्ष सारिका शर्मा, वैशाली, आशा काण्डपाल, स्क्मणी खरे, उर्मिला, रमन वर्मा, प्रेमागिरी, देवेश्वरी, नमिता गुप्ता, रीता सक्सेना, सुमनलता, दीपाली, रमा गुप्ता, रमा अग्रवाल, आनन्द भारती, नन्तर मंजु, राजकुमारी, उर्मिला, रीना, अनिता गुप्ता, सोनिया बब्बर, चंचल, भागीरथी, नूतन शर्मा, माधुरी, मंजूलता, अर्चना शर्मा, आशा अग्रवाल, रमा गर्ग, प्रभा गर्ग, सुधा शर्मा, बीना शर्मा आदि मौजूद रही।