आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया प्रदर्शन
कार्यों का उचित मानदेय देने की उठाई मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कार्य का उचित मानदेय देने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कोटद्वार तहसील में प्रदर्शन किया। कहा कि अतिरिक्त कार्य करवाने के बाद भी उन्हें समय पर मानदेय उपलब्ध नहीं होता।
शनिवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पौड़ी जनता की कई परियोजनाओं में पांच माह से आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायका मिनी कार्यकत्रियों को मानदेय नहीं मिला है। जिन ब्लॉकों में मानदेय मिला है। वह भी कभी समय पर नहीं आता है। पिछले दो वर्षों में भवन का किराया नहीं मिलने के कारण मकान मालिक मानसिक रूप से प्रताड़ित भी कर रहे हैं। समस्याओं का दंश झेलने के साथ अन्य विभागीय कार्यों का बोझ लादकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। यदि 13 अगस्त तक समस्याओं का समाधान विभाग द्वारा नहीं किया जाता तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस मौके पर जीवन लता, मंजू देवी, विनीता मलाशी, मीना कुकरेती, सुमन लखेड़ा, अनिता राणा आदि मौजूद रहे। x