रुद्रप्रयाग और जखोली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
रूद्रप्रयाग : आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन द्वारा अपनी मांगों को लेकर विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन कर रही है। गुरुवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रुद्रप्रयाग तहसील के साथ ही जखोली में प्रदर्शन किया। कहा कि यदि उनकी मांगें न मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जखोली बाजार से तहसील परिसर तक रैली निकाली। रैली के बाद कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। धरने के बाद संगठन ने एसडीएम जखोली के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपने ज्वलंत मांगों का ज्ञापन प्रेषित किया है। गुरुवार को पनी विभिन्न मांगों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन कर रैली निकाली है। रैली के बाद तहसील परिसर में बड़ी संख्या में महिलाओं ने एकत्रित होकर धरना दिया है। इस दौरान संगठन की ब्लाक अध्यक्ष राजेश्वरी राणा, उपाध्यक्ष अंजू भट्ट, कोषाध्यक्ष शशि नेगी, सुशीला पुण्डीर, सरला उनियाल, हंशा देवी, सुनीता बुटोला, कस्तूरा रावत, माहेश्वरी देवी आदि ने सरकार से न्यूनतम मानेदय 18000 रुपये करने की मांग की। इस दौरान ब्लाक की कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता धरने में शामिल रहीं। (एजेेंसंी)